चूरू में किसानों के आधार सत्यापन के लिए लगेंगे निःशुल्क शिविर
राजस्थान किसान माफी ऋण योजना अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में दी चूरू सैण्ट्रल को ऑपरेटिव बैंक की ओर से लगाए जा रहे शिविरों के क्रम में सोमवार को जिले मेें 9 स्थानों पर शिविर होंगे। प्रबन्ध निदेशक शेर सिंह ने बताया सोमवार 18 फरवरी को लाखाऊ, भामासी (राजगढ़), चनाणा, रेडी, जयसंगसर, लाछड़सर, बीदासर, सारोठिया एवं मुरड़ाकिया में शिविर होंगे। इसी प्रकार 19 फरवरी को खंडवा, लंबोर, बिरमी खालसा, मिखाला, भोजासर छोटा, सिमसिया, जोगलसर, रामपुरा देवानी, खुड़ी में शिविर होंगे। 20 फरवरी को खासोली, बैरासर छोटा, ढिगारला, ढाणी कुम्हारान, सवाई बड़ी, गोगासर, बैरासर, ढंढेरू भांभूवान, बडाबर में तथा 21 फरवरी को सातड़ा, थिरपाली, रजपुरिया, साहवा, रामसीसर, परसनेऊ, ऊंटालड़, आबसर व सालासर में शिविर होंगे। 22 फरवरी को बीनासर, सेऊवा, सिद्धमुख, धीरवास, रातूसर, नूंवा, सांडवा, उडवाला, राजियासर में, 25 फरवरी को दूधवाखारा, भुवाड़ी, चैनपुरा बड़ा, आनंदसिंहपुरा, मेहरी, आलसर, सेडू छोटी व जोगलिया में शिविर होंगे। 26 फरवरी को जसरासर, गुलपुरा, चैनपुरा छोटा, पंडरेऊ ताल, पिचकराई ताल, भानूदा, अमरसर व जैतासर में, 27 फरवरी को रिबिया, रतनपुरा, भगेला, ढाणी भाकरान, जैतासर, गोलसर, घंटियाल, जिल्ली में शिविर होंगे। 28 फरवरी को घंटेल, नीमा, बांय, बंधनाऊ, नौसरिया व चाड़वास में शिविर होंगे।
-मोबाइल ओटीपी से भी हो सकेगा सत्यापन
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कृषकों को ऋण माफी के लिए ईमित्र केंद्र पर अपना आधार सत्यापन कराना है, जो एकदम निःशुल्क किया जाएगा। जिन किसानों का आधार सत्यापन फिंगर प्रिंट से नहीं हो पा रहा है, वे आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर अपना सत्यापन करा सकते हैं। आधार कार्ड को मोबाइल से जुड़वाने के लिए किसानों को ब्लॉक मुख्यालय के आधार सेवा केंद्र पर संपर्क करना होगा। व्यवस्थापक से प्रपत्र-एक प्राप्त कर किसान किसी भी ई मित्र पर आधार सत्यापन के लिए जा सकते हैं।