सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाते हुए बलिदान दिया है यह बात आज शनिवार को कस्बे के पुराना बस स्टैंड के पास आयोजित कांग्रेस पार्टी के एक दिवसीय शक्ति कॉर्डिनेटर प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कही। शिविर के विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह थे। समारोह के दौरान कांग्रेस के शक्ति प्रोजेक्ट से कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया। शिविर के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी वहीं आगामी लोकसभा चुनावों में एकजूट होकर कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। उन्होनें बताया कि कांगे्रस पार्टी ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी। जिलाध्यक्ष व खेतड़ी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कांगे्रस पार्टी सही मायनों में आमजन की पार्टी है राजस्थान में पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र में जो वादे किए है वो पुरे करेगी। इस मौके पर दिल्ली व जयपुर से आई टीम ने कार्यकर्ताओं से टिकट को लेकर राय मशविरा भी किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष महावीर सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राठी, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, बुहाना पूर्व प्रधान हरपाल राव, रविन्द्र भडाना, पूर्व सरपंच पारस मेचु, मानसिंह सहारण भैसावता, पार्षद, बाबुलाल, चिरंजीलाल कुमावत, पूर्व सरपंच राजकरण भडिय़ा, कैलाश ड्रोलिया सहित कांग्रेस सेवादल के सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।