विधानसभा आम चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2018 तक सरगम सप्ताह के माध्यम से हर वर्ग के मतदाता को जागरुक करने का अभियान चलाया गया है। सरगम सप्ताह के प्रथम दिवस जिला निर्वाचन कार्यालय, चूरू द्वारा शहरी मतदाताओं का कैण्डल मार्च निकाला गया। कैण्डल मार्च की अगुवाई करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी, रिटर्निंग ऑफिसर श्वेता कोचर, विकास अधिकारी हरिसिंह चौहान, तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, सहायक नोडल अधिकारी मोहन त्रिवेदी आदि ने कैण्डल के साथ लोहिया महाविद्यालय चूरू से इन्द्रमणी पार्क चूरू तक मार्च करते हुए साथी कदम बढ़ाना- वोट डाल कर आना थीम सोंग के साथ मतदान जागरूकता का सन्देश दिया।