चुरूताजा खबर

चूरू में मतदाता जागरूकता इनामी वोट मैराथन कल

विधानसभा आम चुनाव, 2018 के लिए मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत ‘‘सरगम सप्ताह- लोकतंत्र की सरगम‘‘ के तहत आयोजित मैराथन को जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल एवं पुलिस अधिक्षक राममूर्ति जोशी 29 नवम्बर को आयोजित मैराथन को प्रातः 7ः30 बजे हरी झण्डी दिखाकर जिला स्टेडियम से रवाना करेगें। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि इनामी वोट मैराथन के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया गया है। इस मैराथन में लगभग 400 से 500 धावकों के भाग लेने की संभावना है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि चैस्ट वितरण, अल्पाहार, जल व्यवस्था, निणार्यक एवं पारितोषिक वितरण के लिए अलग-अलग व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। लोहिया महाविद्याालय के प्रोफेसर डॉ. हेमन्त मंगल के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट, पुलिस लाईन के आर.आई बलवन्त राय के नेतृत्व में पुलिस के जवान, विभिन्न कोचिंग संस्थानों के निदेशको के नेतृत्व में सेना एवं पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले धावक, कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे के मार्ग दर्शन खिलाडी, स्काउट गाईड के सी.ई.ओ. रामजेस के नेतृत्व में स्काउट गाईड एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो के मार्ग दर्शन में कार्मिक इस इनामी वोट मैराथन में भाग लेगे। निर्णायक व्यवस्था में रमेश पूनियां, संजय पूनियां, राजेन्द्र राठौड. हरी भालेरीवाला, राजू चौबे, धनराज, प्रहलाद बुडानिया एवं अन्य निणर्यक सहयोग करेगें। इनामी राशि एवं अन्य व्यवस्थाएं भामाशााहों के सहयोग से की जायेगी। मैराथन समाप्ति के पश्चात प्रतिभागी विजेताओं को नगद इनामी राशि कलेक्ट्रेट में प्रदान की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button