राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतननगर में मोबाईल डेंटल वैन से दंत चिकित्सा शिविर लगाकर बच्चों के दंातों की जांच की गई। शिविर में बच्चों को मुख स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की गई। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जांदू ने बताया कि शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ ने बच्चों के दांतों की जांच के साथ उन्हें ब्रश करने के तरीके भी बताये। इस दौरान डेंटल हाइजेनिस्ट रणधीर ने बच्चों को प्रजेंटेंशन दिखाकर दंातों से संबंधित बीमारियों से बचने के बारे में बताया। जिले में नवम्बर माह में 19 स्थानों पर दंत मोबाईल वैन से चिकित्सा शिविर लगाकर बच्चों के दांतों की जांच की जायेगी। गांवों में बच्चों को दंत रोग, ब्रश करने के तरीके, ओरल कैंसर रोकने संबंधी जागरूकता की जाती है।