वार्ड 03 में जनतादल यूनाईटेड की ओर से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष दौलतराम पैंसिया ने कहा कि मूल ओबीसी के वर्गीकरण की मांग पिछले 17 वर्षों से की जा रही है। वर्मा आयोग ने रिर्पोट भी दे दी, लेकिन उस रिर्पोट अभी तक लागु नहीं किया गया है। भाजपा राम मन्दिर के नाम पर पिछड़ों के वोट लेकर राज करती आ रही है। सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के हक अधिकार भाजपा ने ही लूटे है। जनता दल यूनाईटेड मूल ओबीसी के वर्गीकरण की मांग करती है। दलितों व पिछड़ों, अल्पसंख्यक पर अत्याचार बढा है। अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मो.हुसैन चौहान ने दलितों, अल्पसंख्यकों व कार्यकर्ताओं से भाजपा, कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने व जनता दल यू का समर्थन करने का आव्हान किया। सम्मेलन में प्रधान महासचिव श्याम वर्मा, जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी, जिला उपाध्यक्ष उममाशंकर प्रजापत, दलित प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष प्रेम कुमार सैन, युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष बबेरवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में असलम मलणस, असगर चौहान, सत्तार चौहान, युसुफ राजगढिय़ा, कमल सेन, मुकेश सैनी, दफीक मणियार, मो.ईस्माईल चौहान, सन्तलाल मेघवाल, गुलाम हुसैन व अनवर अली आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन प्रदेश सचिव सुभाष सैनी ने किया।