चूरू शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों, आमजन एवं नगर परिषद में स्थापित नागरिक सेवा केन्द्र से मिल रही बार-बार शिकायतों के मध्यनजर नगर परिषद आयुक्त भंवर लाल सोनी ने रविवार को भी शहर के विभिन्न वार्डो का पूरी टीम के साथ दौरा कर वार्डो में व्याप्त सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित वार्ड के सफाई कर्मियों एवं जमादारों को सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिये। आयुक्त सोनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भरतीया अस्पताल के मुख्य द्वार के आगे अस्पताल के शौचालयों का गन्दा पानी मुख्य सडक़ पर जमा पडा रहने से न केवल बीमारी फैलने की संभावना बनी रहती है वही व्यस्तम आम रास्ता होने के कारण आम नागरिकों के साथ-साथ अस्पताल में आवागमन करने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को भी भारी परेषानी का सामना उठाना पडता है। उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कों मौखिक एवं लिखित रूप में कई बार सूचित किया जा चुका है। बावजुद इसके व्यवस्था में सुधार नही होने पर उन्होने पुन: पीएमओ को पत्र लिखते हुए जिला कलक्टर को प्रतिलिपि भिजवायी है। उन्होने बताया कि वार्डो में दीपावली के दौरान कचरे की अधिकता के चलते दो-तीन दिन सफाई व्यवस्था में व्यवधान रहा लेकिन आगामी दो-चार दिनों में शहर के वार्डो की सफाई व्यवस्था में सुधार किये जाने के पुरे प्रयास किये जा रहे है। निरीक्षण के दौरान उन्होने मौके पर ही कुछ ऑटो टीपरों के ड्राईवरो द्वारा खाली ऑटो टीपर ले जाये जाने पर उन्हे फटाकर लगाते हुए दुबारा वार्डो चक्कर लगाकर ऑटो टीपर पुरा कचरे से भरकर लाये जाने के निर्देष दिये। मौका निरीक्षण के बाद नगरपरिषद में सभी ऑटो चालकों, ठेकेदारों एवं सफाई निरीक्षक व जमादारों की बैठक लेकर उन्हे निर्देश दिये गये कि जिस किसी भी ऑटो टीपर वाले को उसके रास्ते में कही भी कचरा पडा दिखाई दे तो उसे उठाये जाने की उसी की जिम्मेवारी होगी। चाहे वह कचरे के ढेर उसके वार्ड में आते हो या नही। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि घर-घर कचरा संग्रहण में यदि ऑटो टीपर खाली रहता है तो मुख्य रास्तों पर पड़े कचरे को भी उठाया जाना सुनिश्चित करे। इसे पूर्व आयुक्त भंवर लाल सोनी ने शहर के वार्ड न.ं 25, 31, 44 आदि में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा में स्वीकृत सडक़ों के निर्माण कार्यो का भी बारीकी से निरीक्षण किया।