झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू सांसद को भी बनाया जा सकता है प्रत्याशी ?

राज्य में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है सोमवार से नामांकन दाखिल करना भी विधानसभा क्षेत्रों के लिए शुरू हो जाएगा। दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। इसको लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार की जन चर्चाए हैं सट्टे बाजार का अपना आंकलन है। उससे कई चीजें सामने आ रही है भाजपा की तरफ से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह अपने सांसदों या केंद्र मंत्रियों को भी राजस्थान के रण में उतार सकती है। क्योंकि सत्ता विपक्षी लहर को रोकने के लिए पार्टी हर संभव कोशिश करेगी। पार्टी नहीं चाहती कि लोकसभा चुनाव 2019 का यह सेमीफाइनल उसके हाथ से निकले। इसलिए आज दिन भर यह चर्चाओं का दौर भी गर्म रहा कि झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत को सूरजगढ़ से विधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार की क्षेत्र पर अच्छी पकड़ है और उनके कद को देखते हुए उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए सांसद अहलावत को मैदान में उतारा जा सकता है। इसके कारण से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की जारी होने वाली लिस्ट में झुंझुनू सांसद संतोष अहलावत का नाम भी सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषित किया जा सकता है। वही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह को भाजपा लोक सभा चुनाव में ब्रह्मास्त्र के रूप में भी प्रयोग कर सकती है। इससे पार्टी के आंतरिक स्तर पर संतुलन करने के लिए यह प्रयास किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button