चुरूताजा खबरशिक्षा

चूरू में एन सी सी कैडेट्स ने की धर्मस्तूप की साफ सफाई

एन सी सी कैडेट्स ने ऐतिहासिक धरोहरो को संभाला, की साफ सफाई, बदरंग नहीं करने का किया आव्हान 2 राज बटालियन एन सी सी चूरू के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैडेट्स ने कैम्प कमान्डेंट कर्नल एस एस यादव के नेतृत्व में ऐतिहासिक धर्मस्तूप की साफ सफाई की कर्नल यादव के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत रैली निकालते हुए आम जन को ऐतिहासिक धरोहरों को सहेज कर रखने का संदेश दिया गया। इसके पश्चात कैडेट्स ने इंद्रमणि पार्क परिसर में पौधों की सार संभाल की तथा स्वच्छता के लिए श्रमदान किया सूबेदार मेजर यू के राय ने बताया कि कार्यक्रम में गर्ल्स कैडेट्स ने भी बढ़ चढक़र भाग लिया है कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट बी एल मेहरा ने बताया कि एन सी सी कैडेट्स ने पूर्व में धर्मस्तूप की सफाई करके समय समय पर इसकी सार संभाल का संकल्प लिया था। कार्यक्रम के आयोजन में एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट शीशराम, लेफ्टिनेंट सत्येन्द्र, थर्ड ऑफिसर विक्रम सिंह और सुभाष सूबेदार, सूबेदार शुभकरण, सुबेदार अजीत सिंह, बी एच एम महेंद्र सिंह, प्रकाश सालुंखे समस्त पी आई स्टॉफ उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं कैम्प में लोहिया महाविद्यालय चूरू मोहता महाविद्यालय राजगढ़ मोतीलाल कॉलेज झुंझुनूं सहित 18 महाविद्यालयों व विद्यालयों के लगभग 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं कैम्प के सुचारू संचालन में सहा प्रशासनिक अधिकारी हमीरा राम कनि लेखाकार सत्यपाल, ट्रैनिंग क्लर्क किशन लाल, क्वार्टर क्लर्क महेंद्र सिंह, मुश्ताक आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button