बाघोली, पचलंगी में पहाड़ी स्थित चल रहे तीन दिवसीय भैरूजी व देवनारायण मेले में मंगलवार को मातेश्वरी कुश्ती दंगल में महिला पहलवानों के रोमांचक मुकाबले हुए । कुश्ती दोपहर दो बजे शुरू देर रात्रि तक चलेगी। हरियाणा, राजस्थान , दिल्ली से आई महिला पहलवानों ने दाव पेंच दिखाकर दर्शकों मनमोहित किया। 1100 रू की कुश्ती भिवानी की कल्पना व बगड़ की पायल के बीच हुई जिसमें बगड़ की पहलवान को हराकर भिावानी की कल्पना ने कुश्ती दंगल जीता । विजेता पहलवान को सरपंच आशा भावरिया ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेला केमटी के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने बताया कि पचलंगी के दीपक बड़सरा का एनडीए में चयन होने पर नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मान किया। छावसरी के नेकीराम व धमेन्द्र गढ़वाल ने दूसरे दिन भी ऊट व घोड़ी का नृत्य पेशकर कलाकारों के करतब दिखाये। नारायण मेमोरियल ट्रस्ट स्व .मातादीन चोटिया व संतरा देवी के परिवार की ओर से महिला पहलवानों को पुस्कार दिया गया। मेले में सोमवार रात्रि को राजेश चौधरी एन्ड पार्टी के लेडिज कलाकारो ने रंगारंग कार्य क्रम पेश किया। पचलंगी पुलिस के एसआई राजेन्द्र सिंह, पवन कुमार, महावीर प्रसाद, मुकेश गुर्जर आदि की मेले में व्यवस्था रही। इस दौरान सरपंच मुक्तीलाल सैनी पापड़ा, सरपंच ताराचन्द भवरिया नौरंगपुरा , शेरसिंह बड़सरा, ग्राम सेवक पूर्णमल भाकर, बंसन्ती लाल गुहाला, अनिल कुड़ी, सुभाष नेचू, मुन्शी कुड़ी सहीत सैकड़ौ लोग मौजूद थे।