राज्य सरकार द्वारा जिले में संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत एक मई से 29 मई 2018 तक 126 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित राजस्व शिविरों में कुल 25 हजार 781 राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया है। न्याय आपके द्वार अभियान के नोडल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व शिविरों में तहसील स्तर पर 6 हजार 138 नामान्तरकरण, 4 हजार 420 खाता दुरूस्ती, 732 खाता विभाजन, नये राजस्व गांव का एक प्रस्ताव, 555 सीमाज्ञान, धारा 251 के तहत 338, सीमाज्ञान के लिए 244 आवेदन प्राप्त करने सहित 6 हजार 557 राजस्व नकलें जारी की गई तथा 4 हजार 436 अन्य राजस्व प्रकरणों का गांव की जमीन पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। इसी प्रकार शिविरों में उपखण्ड स्तर पर 997 खाता दुरूस्ती, 337 खाता विभाजन, 306 खातेदारी घोषणा, 29 स्थाई निषेधाज्ञा, 5 नामान्तरकरण अपील, 430 इजराय, धारा-251 के तहत 13, धारा-183 व 86 के तहत 9, आरटी एक्ट 83 व 183 के तहत 185 एवं पत्थरगढ़ी के 9 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। नोडल ऑफिसर ने बताया कि चूरू ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित राजस्व शिविरों में कुल 4 हजार 979 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार सरदारशहर ब्लॉक में आयोजित 25 राजस्व शिविरों में 3 हजार 200, रतनगढ ब्लॉक में आयोजित 16 राजस्व शिविरों में 3 हजार 595, सुजानगढ ब्लॉक में 13 राजस्व शिविरों में 3 हजार 734, बीदासर ब्लॉक में 10 राजस्व शिविरों में 2 हजार 27, राजगढ ब्लॉक में 28 राजस्व शिविरों में 4 हजार 430 एवं तारानगर ब्लॉक में आयोजित 16 राजस्व शिविरों में 3 हजार 820 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया । नोडल ऑफिसर ने बताया कि शिविरों में राजस्व अधिकारियों के साथ 15 अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना, पशुपालन, चिकित्सा, ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास, पेयजल, भामाशाह योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, सहकारिता, श्रम, कृषि, रसद, आयुर्वेद एवं ग्रामीण विकास योजनान्तर्गत ग्रामीणों को मौके पर ही लाभान्वित कर राहत प्रदान की गई जा रही है