जिले में संचालित राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत देपालसर में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने ग्रामीणों से कहा कि वे जागरुक एवं संगठित होकर गांव के विकास के लिए सकारात्मक प्रयास करें ताकि आमजन को आवश्यक सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों को भूमि पट्टे एवं बीज किट्स वितरित कर लाभान्वित किया। शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों के खाता विभाजन, खाता दुरूस्ती, नामान्तरकरण, कटानी रास्ते प्रकरण, हक त्याग, इजराय एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तहसीलदार महीपाल सिंह ने बताया कि शिविर में राजस्व प्रकरणों सहित ग्रामीणों की पेयजल, विधुत, रसद, अतिक्रमण, रास्ता विवाद सहित अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी ताराचंद भामू, बलवीर सिंह ढाका, सरपंच बाबूलाल तालणिया, उप सरपंच मोहनलाल भेड़ा, पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह, ग्राम सेवक रामपत कस्वां, कुरड़ाराम पिलानिया, मोहनसिंह राठौड़ सहित राजस्व एवं अन्य 15 विभागों के अधिकारी व कार्मिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।