झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

झुंझुनू में स्काउट द्वारा मनाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर में स्काउट गाइड, वन विभाग व नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस को पर्यावरण सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा जिससे आमजन में जागृति पैरा करने के लिये पूरे सप्ताहभर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आज पोलिथीन उन्मूलन की नितान्त आवश्यकता पर सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने विचार व्यक्त किये। 02 जून को कपड़े व कागज के थैले बनाये जायेंगे। 03 जून को मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। 04 जून को जिला स्तरीय निबन्ध, भाषण व पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर जेके मोदी रा.बा.उ.मा.वि. में किया जायेगा। इसके अलावा झांकी एवं नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये जायेंगे। नारा लेखन, पर्यावरण गीत, परिण्डे सजाओं, मुखौटे बनाओं जैसी रोचक प्रतिस्पधाएं भी आयोजित की जायेगी। 05 जून को मुख्य समारोह में सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देगें। सी.ओ. कालावत ने बताया कि मुख्य रूप से इस दिवस पर स्काउट गाइड ने प्लास्टिक उन्मूलन पर अपना ध्यान केन्द्रित किया है। ज्ञात रहे कि स्काउट गाइड अभिरूचि शिविर में 670 स्काउट गाइड विभिन्न कौशल सीख रहे है।  सीओ कालावत ने बताया कि प्रातःकालीन सत्र में शिविरार्थियों के मनोरंजन हेतु बोरा कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी संभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं अपना दमखम प्रदर्शित किया। इस प्रतियेागिता में पारस, ज्योत्सना शर्मा, रंेजर गायत्रि सैनी व स्काउट मास्टर विकास गुर्जर विजेता रहे। विजेताओं को समापन समारोह में स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button