जिला कलक्टर दिनेश कुमार यादव ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित व विकास निगम एवं अनुसूचित जाति वित विकास निगम के तहत अनुसूचित जाति व स्वच्छकार वर्ग के लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि स्वच्छकार वर्ग के 37 व्यक्तियों को एवं अनुसूचित जाति के 131 व्यक्तियों को इसी तरह 168 व्यक्तियों को स्वरोजगार ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के ग्रामीण क्षेत्र के निवासी 98000 रूपये, शहरी क्षेत्र के व्यक्ति को 1,20,000 रूपये से अधिक वार्षिक आय वाले प्रार्थी पात्र नहीं होंगे। ऋण के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष होगी। इसी प्रकार नियमानुसार अनुदान देय होगा। आवेदन कर्ता निर्धारित आवेदन पत्र शुल्क 10 रूपये जमा करवाकर जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ के कमरा नम्बर 28 से प्राप्त कर सकते हैं। दस्तावेज की पूर्ति के बाद अनुजा निगम कार्यालय में 15 जून तक आवेदन जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित कार्यालय मे सम्पर्क किया जा सकता हैं।