रामसरा गांव में विजयदशमी पर्व पर पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने गांव के प्रांगण में पौधरोपण करते हुए कहा कि पौधरोपण करने से वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने क्षेत्र में पौधरोपण करना चाहिए। इस अवसर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, विक्रम कोटवाद, प्यारेलाल ढाका, चन्द्राराम गुरी, सरंपच बबीता शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर हनुमान सिंह चौहान, बोयताराम भंाबु, चतराराम, परसाराम, मघाराम, सम्पतराम, निर्मल, गिरधारीलाल मीणा, किशनलाल, विद्याधर बेरीवाल, कमल कुमार, रतन सिंह, जगदीश प्रसाद प्रजापत, रामावतार शर्मा, सुखाराम नायक, हजारी स्वामी, श्रवण, बाबुलाल कटारिया, नन्दलाल प्रजापत, पप्पु सिंह चौहान, एडवोकेट महावीर प्रसाद प्रजापत आदि ने मंत्री राठौड़ का आभार व्यक्त किया।