झुंझुनूताजा खबर

कांग्रेस भवन में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

हर्षोल्लास के साथ मनाया राष्ट्रीय पर्व

झुंझुनू: जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में 74 वां स्वतंत्राता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एम.डी. चोपदार, नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई), हाजी फारूक खां सोती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कांग्रेस भवन में उपस्थित कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए एम.डी. चोपदार ने कहा कि देश को आजाद करवाने में लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी हैं, झुंझुनूं के स्वतंत्रा सैनानियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जिले के सैनिकों की ही बदौलत हम अपने घरों में सुरक्षित है। भारत की आजादी में हर वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया, और अहले-वतन के लिए कुर्बान हो गए। देश को एकजुट होकर बच्चों को शिक्षा के साथ मजबूती से जोड़ने की जरूरत है। इस दौरान एड़वोकेट इरशाद फारूकी, अली हसन परवेज, पार्षद आजम भाटी, यूनूस रहमानी, सोसायटी सदस्य यूनूस रंगरेज ने स्वतंत्रा सैनानियों एवं वीर शहीदों के उपर प्रकाश ड़ाला। गायकार नियाज कुरैशी ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत की प्रस्तुती दी। इस अवसर पर ईमरान राईन मंड्रेलिया, सलीम गहलोत, तनवीर चौधरी, हाफीज अब्दुल रजाक, ठेकेदार ईमरान खां, सनुन अली, मो. शरीफ, बिलाल अहमद, बाबू भाई फारूकी, ईदरीश रहमानी, संजय योगी सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।


Related Articles

Back to top button