सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को रतननगर युवा शक्ति की ओर से सामाजिक गतिविधियों से जुड़े अपने युवा साथी दीपक सैनी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सरदारशहर की वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की अध्यक्ष मोनिका सैनी ने कहा की रक्तदान से किसी जरूरतमंद का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है अत: हर शख्स को सुविधानुसार अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सीएचसी प्रभारी डा. मेघराज सैनी ने सडक़ हादसो से बचने के लिए यातायात संबधी नियमों की जानकारी दी तथा युवाओं को हेलमेट लगाने की अपिल की। शिविर का विधिवत शुभारम्भ वन एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति की अध्यक्ष मोनिका सैनी, समाजिक कार्यकर्ता स्ंातोष परिहार, समाज सेवी संजना सैनी, बनारसी देवी, ओम प्रकाश सैनी, वरिष्ठ समाज सेवी नन्दलाल सैनी ने दीपक सैनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। युवा शक्ति के आयोजक कुलदीप सैनी ने बताया कि शिविर में कस्बे के रक्तदाताओ ने उत्साह पूर्वक रक्त दान किया।