राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में
स्थानीय मोदी रोड़ स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब पूर्व छात्र पंकज और अमित कुमावत ने सिविल सेवा परीक्षा में क्रमश: 443 वीं एवं 600वी रैंक से पास होने पर अपने पूर्व विद्यालय में गुरुजनो से आशीर्वाद लेने पहुंचे। देखते ही देखते पूरे प्रागंण में जश्न का माहौल बन गया। समारोह में संस्था अध्यक्ष डॉ दयाशंकर बावलिया, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, सचिव सज्जन कुमार शर्मा, निदेशक विवेक शर्मा सहित गुरुजनों ने दोनो छात्रों को उनके पिता सुभाष व दादाजी द्वारकाप्रसाद को बधाईयां और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दादा-दादी ने खुशी में अपने भावुक विचार प्रगट किये तो माता-पिता ने इसे बच्चो की लगन और गुरुजनो के मार्गदर्शन का परीणाम बताया। डॉ उम्मेद सिंह शेखावत ने अपने उदबोद्न में दोनो छात्रो को शानदार सफलता पर बधाई दी एवं इसी तरह विद्यालय का नाम रोशन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी। पंकज और अमित ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा दादी के आशीर्वाद व अपने गुरुजनों के समय समय पर मिलने वाले मार्गदर्शन को दिया। अमित और पंकज ने कहा कि युवाओं को विपरीत परिस्थितियों में भी निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए एक दिन सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है। अमित ने विवेक सर से अपने पुराने संस्मरणो को याद कर खुब ठहाके लगाये। अमित और पंकज ने अपने पुर्व साथियों के साथ डी जे की धुन पर जश्न का आनन्द लिया।