जिले में 70वां गणतंत्र दिवस समारोह शनिवार को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। पुलिस लाईन में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राजस्थान पुलिस, महिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट व गाइड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं का शॉल औढाकर सम्मान किया गया तथा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 55 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं – राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिंघानिया सीनियर माध्यमिक विद्यालय, पुत्री पाठशाला, मधुर स्पेशल शिक्षण संस्थान एवं केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिला परिषद की झांकी प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रथम तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की दिव्यांग सशक्तिकरण को द्वितीय एवं चिकित्सा विभाग की तम्बाकू मुक्त अभियान की झांकी को तृतीय स्थान स्थान मिलने पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड, पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल, उपखण्ड अधिकारी सुश्री श्वेता कोचर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.नरेन्द्र चौधरी, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, तहसीलदार महीपाल सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।