ताजा खबरसीकर

सीकर में गणतंत्र दिवस पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया ध्वजारोहण

70 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को स्थानीय जिला स्टेडियम पर सम्पन्न जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने के पश्चात परेड का निरीक्षण कर संयुक्त मार्च पास्ट की सलामी ली। इस समारोह से पहले शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, सुनिता डोटासरा, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर हीर सिंह, जगदेवसिंह आदि अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। संयुक्त मार्च का नेतृत्व कम्पनी कमाण्डर जितेन्द्र नावरिया व आर.ए.सी. के उदयभान सिंह ने किया जिसमें राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी, एनसीसी बालिका, स्काउट गाइड, गौरव सैनानियों की टुकड़ियों तथा सेंट मेरी स्कूल के बैण्ड वादक दल एवं प्रिंस एकेडमी बैण्ड दल ने हिस्सा लिया। समारोह में सांसद सुमेधानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, नगरपरिषद के सभापति जीवण खां, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, सहित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे। अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, सांसद सुमेदानन्द सरस्वती, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, पूर्व विधायक सीकर रतनलाल जलधारी, जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, अति. जिला कलेक्टर जयप्रकाश व उपस्थित अतिथियों ने 20 शहीद वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप गणतंत्र दिवस समारोह में 68 व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button