जिले में लगातार पड रही तेज सर्दी एवं शीत-लहर के चलते जिला प्रशासन ने ऎतिहात के तौर पर आवश्यक प्रबन्ध किये है। जिला कलेक्टर ने नगरपरिषदों, नगरपालिकाओं एवं उपखण्ड अधिकारियों को आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि शीतलहर एवं अत्यधिक सर्दी के प्रकोप से निपटने के लिए स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में स्थापित रैन बसेरों को जरूरत अनुसार संचालित किया जावे तथा अतिरिक्त प्रबन्ध भी सुनिश्चित किये जावे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा आवास-हीन, मजदूरों एवं यात्रियों को रात्रि में सोने की समस्या नही हो इसके लिए संबंधित निकायों को पाबन्द किया गया है तथा सार्वजिनक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी से आम-जन को राहत देने के लिऎ अलाव जलाने और अन्य जरूरी मदद पहुचाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चूरू को समुचित व्यवस्थाऎ सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।