चूरू जिले की सादुलपुर तहसील के एसडीएम आफिस के सामने आज सुबह एक शख्स द्वारा किया गया आत्मदाह का प्रयास महज ड्रामा निकाला। जानकारी के अनुसार फाइनेंस कम्पनी और पुलिस पर दवाब बनाने के लिये रघुवीर नाम के शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया। यह शख्स किसी के कहने पर सुबह एसडीएम आफिस के सामने पहुंच गया और अपने उपर पेट्रोल की बोतल से पेट्रेाल छिडक लिया, लोगों ने बीच बचाव किया और सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस ड्रामेबाजी का खुलासा उस वक्त हुआ जब बीच बचाव कर रहे लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल तो छीन ली लेकिन रघुवीर नाम के उस शख्स के पास से किसी को माचिस या लाइटर इत्यादि कुछ नहीं मिला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रघुवीर ने एक गाडी फाइनेंस पर ली थी, जिसकी किश्तें नहीं जमाने पर फाइनेंस कम्पनी ने गाडी को 24 दिसम्बर को जब्त कर लिया। रघुवीर ने पुलिस थाने में फोन कर घटना की सूचना दी गयी जिसपर पुलिस की मध्यस्थता में रघुवीर ने किश्ते भरना तय कर लिया था, लेकिन आज किसी के उकसाने पर रघुवीर ने पेट्रोल डालकर आग लगाने का नाटक शुरू कर दिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को शान्तिभंग में गिरफ्तार कर लिया है तथा पुछताछ की जा रही है कि किसके उकसाने पर उसने ऐसा किया।