चुरूताजा खबर

चूरू में सरकारी योजनाओं के पोस्टर्स, बेनर्स, फ्लेक्सर्स हटाने का कार्य शुरू

जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही जिले में समस्त नगर परिषद, नगरपालिकाओं एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के पोस्टर्स, बेनर्स, फ्लेक्सर्स आदि जिन में राजनेताओं के फोटो हैं को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लगे विज्ञापन एवं प्रचार सामग्री को रविवार से तुरन्त हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में फ्लाईंंग स्क्वेड द्वारा निगरानी गतिविधियाँ प्रारम्भ कर दी गई है, जो समस्त विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि सेक्टर ऑफिसर शीघ्र विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदान बूथों का निरीक्षण करेंगे एवं आमजन से सम्पर्क कर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशानुसार जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिले में विधानसभा चुनाव 2018 के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए एक चुनाव नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button