राज्य भर में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है वहीं मतदाताओं को जागरुक करने का काम भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है ।इसी कड़ी में आज झुंझुनू शहर की जेपी जानू स्कूल में जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने बताया कि यह मतदाता जागरूक रथ जिले के गांव गांव ढाणी ढाणी और शहर में घूमकर 18 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं को अपना मत प्रयोग करने के लिए जागरुक करने का काम करेगा। जिला कलेक्टर ने बताया कि इस बार जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने का लक्ष्य रखा गया है और उसी कड़ी में यह जत्था भी रवाना कर मतदाताओं को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने का काम करेगा ।