स्थानीय राजकीय बागला बालिका उ.मा.वि.में लायन्स क्लब द्वारा सेवा सप्ताह हमदर्द के अन्तर्गत सेनेटरी नेपकिन गुडटच व बैडटच से सम्बन्धित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉ.कविता चौधरी ने छात्राओ को स्वास्थ्य. खान-पान व बेहतर दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। लायनेस अध्यक्ष अंशु प्रधान ने छात्राओं को नेपकिन आदि के इस्तमाल के टिप्स बताए। सचिव लायनेस अलका अग्रवाल ने छात्राओं को गुडटच व बैडटच के साथ साथ जीवन में सफलता के गुर बताए तथा बेहतर स्वास्थ्य व खलेकुद की महता पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या डॉ विजयलक्ष्मी शेखावत व समस्त स्टाफ ने लायनेस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर लायनेस स्नेहलता, निर्मला, विमलेश, कमला सुराणा, निर्मला सर्राफ ममता सर्राफ, अर्चना मिश्रा, संगीता वर्मा, रूचिता आदि मौजूद थी।