लायंस क्लब सीकर डिलाइट एवं एचसीजी अस्पताल जयपुर के तत्वावधान में जुनून सेवा सप्ताह हमदर्द के तहत कल्याण सर्किल स्थित सूर्या हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क बहुमुखी चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एचसीजी अस्पताल के विश्वस्तरीय डॉक्टर्स द्वारा नि:शुल्क परामर्श सेवाएं प्रदान की गयी। शिविर में परामर्श के अलावा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, इसीजी इत्यादि जांचें नि:शुल्क की गयी। शिविर में लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, रानोली, पिपराली, नवलगढ़, धोद, सबलपुरा इत्यादि से आये 443 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। शिविर में जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. धीरज दुबे, स्पाईन सर्जन डॉ. प्रवीण गुप्ता, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अदिती मितल तथा जनरल फिजीशियन डॉ. पंकज वर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विशेष रूप से स्पाइन व जोड़ रोग हेतु बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर परामर्श प्राप्त किया एवं जांच करवायी। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सीकर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लायंस क्लब के उपाध्यक्ष योगेश पटवारी ने बताया कि इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य सीकर व आस पास के क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है।