श्रीविश्वकर्मा मन्दिर में श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा राजस्थान के चूरू पहुंचने पर यात्रा दल के संचालक जयपुर के गितेश जांगिड़, अजमेर के वरिष्ठ कवि रामगोपाल गाजवा, डूंगरगढ़ संभाग प्रभारी महेश कुमार राजोतिया, भरतपुर के अभिषेक जांगिड़, संदीप जांगिड़, सुनील जांगिड़ एवं मनोज जांगिड़ आदि का जांगिड़ समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। अतिथियों के साथ श्रीविश्वकर्मा मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष किशनलाल काकटिया, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल राजोतिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बसन्त शर्मा, पार्षद दिलीप भदाणियां, पूर्व अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता बीआर जांगिड़, हीरालाल सीलक, काशीराम राजोतियां आदि ने भगवान श्रीविश्वकर्मा की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यात्रा के संचालकों ने यात्रा के उद्देश्य पर सविस्तार पर चर्चा करते हुए बताया कि श्रीविश्वकर्मा स्वाभिमान यात्रा का शुभारंभ 2 अक्टूबर को जयपुर से शुरू कर राजस्थान प्रान्त के 28 जिलों में जांगिड़ समाज के बंधुओं से निरन्तर सम्र्पक करते हुए समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, सामाजिक समरसता, सौहाद्र व एकीकरण और जातिगत समीकरणों का सरलीकरण इत्यादि उद्देश्य को सामाजिक चेतना व स्वाभिमान को बढाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वर्तमान में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर एक भी जांगिड़ समाज का प्रतिनिधि नहंी होने से समाज अपने आप का छला हुआ महसूस कर रहा है। इसलिए राजनैतिक पहचान को सुदृढ़ करने का यह अभूतपूर्व संगठनात्मक प्रयास है। भगवान विश्वकर्मा हमें इस कार्य में सफल करेंगे।