निकटवर्ती ढांढण गांव में द्वितीय राज बटालियन सीएटीसी कैंप वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय सीएटीसी शिविर का समापन हुआ। शिविर के अन्तिम दिन समापन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समापन समारोह में दस दिवस तक हुई विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैम्प कमाडेंट कर्नल एस. एस. यादव ने युवाओ का आह्वान करते हुए कहा कि हम वैयक्तिक इकाई है पर हम समूह में समाज और राष्ट्र का निर्माण करते है और इसीलिए राष्ट्र के उत्कर्ष और उत्थान के लिए हमें भी बदलना होगा। यदि हम बदलेंगे तो देश बदलेगा। इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. धालीवाल ने कहा कि भारत युवाओ का देश है, युवा ही इस देश की ताकत है अतरू युवाओ को सकारात्मकता के साथ राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट हेमन्त मंगल ने दस दिवसीय शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के शिविर हममें समुदाय में रहने की भावना विकसित करते है। हम समुदाय में रहते हुए किस तरह वैयक्तिक प्रयास से समुदाय का हित कर सकते है। ये शिविर समुदाय के साथ हममें राष्ट्रीयता की भावना भर हमें एकता के सूत्र में बाँधने में सहायक है। लेफ्टिनेंट नवीन ने भी अपने सम्बोधन में कैडट्स को उत्साह व अनुशासन की सीख दी।कैम्प के दौरान सर्वश्रेष्ठ एसडी कैडेट एवम् सर्वश्रेष्ठ ड्रिल कैडेट का पुरस्कार एसयूओ दीपक चौधरी को मिला। वाद-विवाद प्रतियोगिता में खुशी, मनीषा विजेता रहे। इस अवसर पर ढांढण शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी सुरेश कुमार भरतिया, अंकित सिरोठिया एवम् चन्द्रप्रकाश ने अपने सम्बोधन में एनसीसी के अनुशासन की सराहना के साथ सदैव सहयोग की घोषणा की। कार्यक्रम के अन्त में सूबेदार मेजर ए. के. रॉय ने कैम्प स्थल व विविध सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इन विभिन्न कार्यक्रमों में एएनओ बजरंग, जयसिंह मोदी, अरूण चौधरी, जोयना एवम् संजू शर्मा व समस्त पीआई व सिविल स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसयूओ सौरभ वशिष्ठ एवम् खुशी शेखावत ने किया।