ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

सीकर में 108 कुण्डीय श्री सहस्र चण्डी महायज्ञ जारी

परडोली बड़ी ग्राम में श्री भोमेश्वर नारायण धाम परडोली बड़ी में 10 अक्टूबर से वैदिक विधि विधान से प्रारंभ हुये 108 कुण्डीय श्री सहस्र चण्डी महायज्ञ में अंचल सहित दूर दराज से काफी संख्या में श्रद्धालु यज्ञ नारायण भगवान के दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। अग्रपीठाश्वर स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के सानिध्य व मुख्य यज्ञाचार्य वैदिक गणपति विश्वनाथ शास्त्री सहित 151 विद्वान पंडितों व 108 यजमान यज्ञशाला में सम्पूर्ण विश्व की शांति के लिये आहुतियां देकर राज राजेश्वरी की प्रार्थना वंदना कर रहे है। इस विराट अनुष्ठान में बल्डा धाम लिचाना नागौर के पीठाधीश्वर श्री सीताराम जी महाराज का विशेष आशीर्वाद सभी को मिल रहा है। श्री भोमेश्र्वर नारायण धाम परडोली बड़ी के संस्थापक भक्त शिरोमणि नत्थू सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुये बताया कि बुधवार को दोपहर दो बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात समापन समारोह जनपद के संत महात्माओं व प्रबुद्धजनों के आतिथ्य मे आयोजित किया जायेगा। शेखावत बताया कि इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां भी शामिल होंगे ऐसी सूचना मिली है। आयोजन स्थल पर वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला व रामलीला की विशेष प्रस्तुति दी जा रही है। शेखावाटी अंचल में यह सुखद संयोग है कि शारदीय नवरात्रि में 108 कुण्डीय श्री सहस्र चण्डी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। शेखावत ने धर्म प्रेमी सज्जनों से इस अनुष्ठान मे भाग लेकर पुण्य के भागी बनने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button