बाघोली, पचलंगी में स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ उदयपुरवाटी के तत्वाधान में चल रहे राबाउमावि में मंगलवार को प्रशिक्षण में चौथे दिन आयोजित सोपान जांच व तृतीय सोपान प्रशिक्षण में सडक़ दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार व अन्य बचावों के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य दीपसिंह ने बताया कि शिविर में सरपंच आशा भावरिया की ओर से बच्चो को ठहरने व खाने की व्यवस्था अटल सेवा केन्द्र व बालिका विद्यालय में की गई है। प्रशिक्षण प्रभारी नाहरसिंह, रामनाथ, भंवरलाल, कजोड़मल, सुरेश कुमार, प्रकाश चन्द सैनी, आदि ने प्रशिक्षण दिया। पांच दिवसीय शिविर का कल समापन किया जावेगा जिसमें ग्रामीण भी हिस्सा लेगें।