सुजला जिला बनाने को लेकर 29 दिस 2017 को सुजानगढ़ बन्द के बाद 4 जून 2018 से सुजानगढ़ उपखण्ड़ कार्यालय के बाहर दिये जा रहे धरने के 100 वें दिन जिला केंन्द्र कलेक्टे्रट पर धरना दिया गया। धरने की अध्यक्षता प्रों भंवर सिंह सामौर साहित्यकार ने की। पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां नें धरना स्थल पर आकर सुजला जिला प्राथमिकता से बनवाने व सुजानगढ़ में एडीएम की पोस्ट इसी सरकार में स्वीकृत करवाने में पूर्ण योगदान देने का इरादा सबके सामने व्यक्त किया। कस्वा ने कहा सुजला महा-सत्याग्रह के लिए सुजला वासियो का आधार बढ़ती आबादी व आवश्यकताओं के सन्दर्भ में नये जिले व एडीएम पोस्ट आदि आवश्यक होते जा रहे है। डा. धनश्यामनाथ कछावा संयोजक श्रीराम भामा, मधुसुदन अग्रवाल, किशोरदास स्वामी आदि ने रामसिंह कस्वा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सुजला महासत्याग्रहियों ने रेलवे स्टेशन से कलेक्टे्रट के बाहर तक हमें चाहिए सुजला जिला, सुजानगढ़, बीदासर, लाडनूं का हक सुजला जिला आदि नारों के साथ पैदल मार्च किया।