एसएफआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उन्नाव व कठुआ में हुयी बलात्कार की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से इन घटनाओं में लिप्त दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। राज्य संयुक्त सचिव सोनू जिलोवा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के उन्नाव में भाजपा विधायक ने एक लडक़ी का दुष्कर्म किया और न्याय मांगने पर उसके पिता की हत्या कर दी गई वहीं सरकार बलात्कारी को बचाने के प्रयास में लगी हुई है। जिलाध्यक्ष आशीष पचार ने बताया कि एक तरफ भाजपा विधायक दोषी है वहीं कठुआ वाली घटना में उन्हीं के कुछ तथाकथित संगठन आरोपियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहा है। देश भर में फैल रही ऐसी घटनाओं को लेकर सरकार कोई कड़ा रूख नहीं अपना रही है।