चिकित्साचुरूताजा खबर

चुरू में स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान 21 से

जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब नवाचार कर आमजन को जागरूक करेगा। जिले में डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, स्क्रब टाफस, आदि मौसमी बीमारियो की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से 21 से 23 मार्च तक ’’स्वास्थ्य दल आपके द्वार’’ अभियान आयोजित होगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की दो सौ टीमें घर-घर जाकर लोगों को मौसमी बीमारियाेंं से बचाव के उपाय बताएंगी।
एंटीलार्वा एक्टिवीटी से रोकेंगे मौसमी बीमारियां , स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान में नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमें घर-घर जाकर कूलर व पानी की टंकियों को चैक कर खाली करवाएंगी एवं एन्टीलार्वा एक्टीविटी करेंगी साथ ही लोगों को रोगों से बचाव, उपचार के बारे में जागरूक करेंगी।
सप्ताह में एक दिन होगा सूखा दिवस , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा बताया कि अभियान के दौरान टीमें लोगों को मौसमी बीमारियों डेंगू व स्वाइन फ्लू आदि की रोकथाम के लिए सप्ताह में एक दिन रविवार को सूखा दिवस मनाने के लिए प्रेरित करेंगी। इस दिन कूलर, टंकियों, फ्रीज की ट्रे, परिण्डों आदि को पूरी तरह खाली कर सूखाने के बारें में लोगों से समझाईश की जाएगी। तथा मच्छर जनित बीमारियों से बचने के उपायों एवं उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य दल क्षेत्र में पाये जाने वाले जल भराव वाले स्थानों, पानी के गढ्डों, नालों, खाली भूखण्डों आदि में लार्वारोधी जला हुआ ऑयल अथवा एमएलओ डाला जाएगा। साथ ही चिकित्सा विभाग एवं नगरपालिकाओं की ओर से फोगिंग भी करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button