चुरूताजा खबर

राज्य सरकार श्रमिकों के हितार्थ दृढ़ संकल्पित – राजेन्द्र राठौड़

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याणार्थ दृढ़ संकल्पित है, आवश्यकता है कि जरूरतमंद जागरुक होकर अधिकाधिक लाभ उठावें।
ग्रामीण विकास मंत्री बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद परिसर में आयोजित श्रम विभाग की योजनाओं से लाभान्वित लोगों के चैक वितरण समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग व कमजोर तबके के लोगों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों एवं मजदूरों के बच्चों को बेहत्तर शिक्षा मिले, इसके लिए श्रमिक कार्डधारी व्यक्तियों को अधिकाधिक लाभान्वित किया जा रहा है।
समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री ने श्रम विभाग में पंजीकृत असंगठित मजदूरों की सहायता के लिए जिले के 1598 श्रमिकों एवं उनके बच्चों को 3 करोड़ 20 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की। उन्होंने शुभ शक्ति योजनान्तर्गत 287 श्रमिकों एवं छात्रवृति सहायता योजनान्तर्गत 1300 व्यक्तियों, 7 श्रमिकों की विधवाओं को सामान्य मृत्यु क्लेम एवं 4 श्रमिकों की विधवाओं को एक्सीडेंटल मृत्यु क्लेम की सहायता राशि वितरित की।
इस अवसर पर नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा, उप सभापति अनवर थीम, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, आयुक्त भंवरलाल सोनी, श्रम कल्याण अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button