विधानसभा आम चुनाव 2018 के मध्यनजर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरुवार को स्थानीय राजकीय पारख बालिका माध्यमिक विद्यालय चूरू में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू मे पेंटिंग प्रतियोगिता, राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू में भाषण प्रतियोगिता व राजकीय सर्वहितकारिणी बा. मा. विद्यालय चूरू में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय प्रकाश मा.वि. रतनगढ के राहुल, द्वितीय स्थान रा.मा.वि. ढाढरिया बणि. चूरू के किशन शर्मा, तृतीय स्थान रा.ज्योति मा.वि. रतनगढ के जतिन जांगिड़ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेठ बंशीधर जालान उ.मा.वि. रतनगढ के विकास डूडी, द्वितीय स्थान रा.उ.मा.विद्यालय मेहरासर चाचेरा सरदारशहर के यशवंत कुमार, तृतीय स्थान रा.आ.कनोई बा.विद्यालय सुजानगढ की लक्ष्मी तूनवाल विजेता रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान से.ब.जा. रा.उ.मा.विद्यालय रतनगढ के विनित सैनी, द्वितीय स्थान रा.बा.उ.मा. विद्यालय चूरू की निकिता शर्मा व द्वितीय स्थान पर रा.प्रकाश मा.वि. रतनगढ की प्रिति जोगी, तृतीय स्थान पर रा.उ.मा.विद्यालय तारानगर के पंकज जांगिड़ ने प्राप्त किया। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रा.उ.मा. विद्यालय लूंद रतनगढ के संदीप कुमार शर्मा, द्वितीय स्थान रा.उ.मा.विद्यालय मेहरासर चाचेरा, सरदारशहर की दिव्या जोशी तथा तृतीय स्थान पर से.ब.उ.मा. विद्यालय रतनगढ के सूरज वर्मा विजेता रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम राजकीय पारख बालिका माध्यमिक विद्यालय चूरू में मुख्य अतिथि तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत, जिला शिक्षा अधिकारी पितराम काला, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सांवरमल गहनोलिया के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। सांवरमल गहनोलिया ने उपस्थित सभी संभागियों व विजेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मतदान के इस पुनित कार्य में सहभागी बन राष्ट्र की सेवा करने हेतु प्रेरित किया। संयोजक करणी सिंह ढाका ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विजेताओं को शुभकामनाएं दी।