प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चार दिसम्बर को सीकर में होने वाली सभा की तैयारियों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष व पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन गुरुवार को सीकर आए। जैन ने जिलाध्यक्ष कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों से बैठक कर सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सभा को सफल बनाने पर जोर दिया। बैठक के बाद जैन ने सभा स्थल जिला खेल स्टेडियम का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष जैन ने पार्टी पदाधिकारियों की प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी व विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रत्याशी ये सुनिश्चित करें कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाया जाए। जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने कहा कि मोदी की सभा को लेकर इस प्रकार से योजना बनाएं कि सभा में आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। चेतानी ने कहा कि जिले की सभी आठों विधानसभा से पार्टी का कार्यकर्ता सभा में पहुंचे ये सुनिश्चित किया जाए। बैठक के बाद जैन ने सभा स्थल जिला खेल स्टेडियम का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती, यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, बलवंत सिंह चिराणा, रिछपाल सिंह कविया, अनिता शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, पूर्व विधायक के.डी. बाबर, भँवरप्रकाश शर्मा, सुरेश फागलवा, अशोक चौधरी, रतनलाल सैनी, नीलम मिश्रा, विनोद महला, रामनिवास सैनी, इन्दिरा चौधरी, बलदेवसिंह खण्डेला, मनोज बाटड़, राजकुमार जोशी, ईश्वरसिंह राठौड़, रामवतार खण्डेलवाल, करणसिंह, मदनलाल ढाका, निशान्त शर्मा, अभिमन्यु राव, नेमीचन्द कुमावत, अनिल डोकवाल, दिनेश दादिया, गिरीश प्रधान, दुर्गासिंह खर्रा, शंकरलाल शर्मा, राजेश रोलण, सहित जिले की सभी आठों विधानसभाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।