जिले में स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं में 12 जून 2018 को होने वाले उप चुनावों में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं चुनाव संबंधी आवश्यक सूचनाओं का समय पर प्रेषित करने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट्स नियुक्त किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा जारी आदेशानुसार सुजानगढ नगर परिषद के वार्ड नम्बर 36 के उप चुनाव हेतु सुजानगढ तहसीलदार बृजेश कुमार मंगल एवं सरदारशहर की ग्राम पंचायत जीवणदेसर (वार्ड नम्बर 4) के उप चुनाव हेतु सरदारशहर तहसीलदार बीरबलनाथ को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने 12 जून 2018 को सुजानगढ के वार्ड संख्या 36 (वार्ड पार्षद) के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए मदरसा व्यापारियान भवन (बायां व दायां भाग) को मतदान केन्द्र घोषित किया है। इसी प्रकार सरदारशहर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जीवणदेसर के वार्ड संख्या 4 में 12 जून 2018 को होने वाले उप चुनाव के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मध्य भाग) जीवणदेसर में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की सुजानगढ नगर परिषद के वार्ड संख्या 36 (वार्ड पार्षद) एवं सरदारशहर की ग्राम पंचायत जीवणदेसर वार्ड संख्या 4 (सदस्य) के लिए 12 जून 2018 को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।