जिला विधिक चेतना समिति चूरू की द्वितीय त्रैमास बैठक 13 जून को दोपहर 12 बजे जिला एवं सेशन न्यायाधीश चूरू के अवकाशागार में आयोजित होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा ने बताया कि बैठक में विधिक चेतना को प्रोन्नत करने, पैरा लीगल क्लिनिक स्थापित करने, विचार गोष्ठियां आयोजित करने, स्वयं सेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने सहित विविध विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष की अध्यक्षता में 14 जून को दोपहर 12 बजे एडीआर सेन्टर चूरू में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। पूर्णकालिक सचिव ने बताया कि लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण एवं प्रक्रियात्मक बाधाओं को आपसी विचार-विमर्श कर दूर करने के लिए विचार किया जायेगा।