चुरूताजा खबर

चूरू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

चूरू,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर  के एक्शन प्लान एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के अध्यक्ष राजेश कुमार दड़िया के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विकास ऎचरा की अध्यक्षता में अन्र्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर झुंझुंनू जिला पर्यावरण सुधार समिति कार्यालय चूरू में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।पूर्णकालिक सचिव ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू जनित पदार्थ के सेवन करने वाले व्यक्ति को प्रेरित कर सकारात्मक उर्जा के साथ नशे की गिरफ्त से मुक्त करवाना चाहिए। जब तक आदमी के अन्दर सकारात्मकता नहीं भरी जायेगी तब तक व्यक्ति को नशा मुक्त करवाना मुश्किल है। उन्होंने नशा मुक्ति के टिप्स बताये एवं उपस्थित प्रतिभागियों को तम्बाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई।पैनल अधिवक्ता सावंरमल स्वामी ने कहा कि सभी प्रतिभागी आंगनबाड़ी सहायिकाएं समाज की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी से जुड़ी होने के कारण समाज को तम्बाकू मुक्त करने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। रिटेनर अधिवक्ता संतलाल सहारण ने तम्बाकू व उनसे निर्मित पदार्थाें के सेवन से होने वाले बिमारियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। झुंझुंनू जिला पर्यावरण सुधार समिति चूरू के सचिव राजेश अग्रवाल ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों की तरफ से आश्वस्त किया कि हम निरंतर प्रयास करेंगें कि समाज को तम्बाकू के नशे से मुक्त करवा सके।इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता योगेश कुमार शर्मा ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। पीएलवी मयंक अग्रवाल व विजयलक्ष्मी एवं उपस्थित आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने शिविर में सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button