ताजा खबरशिक्षासीकर

सोभासरिया अभियान्त्रिकी महाविद्यालय सीकर के छात्रों ने इलेक्ट्रिक कार का किया निर्माण

 सोभासरिया अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, मेकेनिकल संकाय के अन्तिम वर्ष के हेमन्त शर्मा, अब्दुल रॉक, बासित अंसारी छात्रों ने इलेक्ट्रिक कार का निर्माण किया है। यह इलेक्ट्रिक कार बैटरी से संचालित होती है। इसे पुरानी कार में संशोधन करके उसे नये सिरे से डिजाईन किया एवं उसको बहुत ही कम कीमत में पूर्ण कर दिया जो कि बाजार में उपलब्ध एवं आने वाली कारों की तुलना में बहुत कम है। इस कार में चार लोगों के बैठने की क्षमता है। भारत सरकार के नीति आयोग का मिशन 2032 के अन्तगर्त पेट्रौल व डीजल से चालित वाहनों को विद्युत चालित कारों के माध्यम से बदलना है जिसके माध्यम से वायुमण्डल में जाने वाली ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा को कम किया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button