विधानसभा चुनाव, 2018 में जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल द्वारा मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरुकता के लिए चूरू जिले के ताल छापर स्थित विश्व विख्यात कृष्ण मृग अभयारण्य के हरिण को मतदान प्रचार-प्रसार हेतु शुभांकर निर्धारित किया गया है। इस शुभांकर को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ‘‘वोटर भायला’’ नाम से सम्बोधित किया गया है। शुभांकर वोटर भायला अब मतदाता जागरुकता की प्रचार-प्रसार सामग्री में विभिन्न संदेश देता नजर आयेगा। शुभांकर विभिन्न कार्टुनों में अपनी भूमिका को निभाते हुए सभी आम जनों विशेषकर युवा वर्ग, महिलाओं, वृद्धजनों, प्रसूताओं, दिव्यांग, कृषक मतदाताओं आदि को आगामी विधानसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं चुनाव प्रक्रिया, आचार संहिता की पालना आदि के संदेश देगा। कृष्ण मृग इस क्षेत्र का ख्याति प्राप्त प्राणी है अतः शीघ्र ही यह मतदाताओं व जन-जन के मन में घर कर लेगा, साथ ही वोटर भायला द्वारा दिए जाने वाले संदेश को आम मतदाता आत्मसात करेंगे। यह लोगों की भावनाओं से जुड़कर मतदाता जागरुकता पैदा करने में कारगर सिद्ध होगा। शुभांकर वोटर भायला के शुभारम्भ के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी एवं स्वीप टीम के सदस्य उपस्थित थे।