झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ में दीपोत्सव मनाया

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में दीपोत्सव पर्व समारोह पूर्वक विद्यालय निदेशक महेन्द्र शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रधानाध्यापक श्री राम सैनी की अध्यक्षता में मनाया गया। व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। एकल गायन प्रतियोगिता में ध्रुव सैनी प्रथम, करणीसिह राठौड़ द्वितीय, बलराम जांगिङ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में पायल सैनी प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में हिमांशु प्रथम, मुस्कान बानो द्वितीय व विक्रांत बागोरिया को तृतीय स्थान मिला। रंगोली में रिम्पल, रोजी बानो व सीया भाम्बू की टीम प्रथम रही। कक्षा कक्ष सजाओ प्रतियोगिता में 9 वीं अ तथा 8 वीं अ सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त रही। एकल नृत्य प्रतियोगिता में करणीसिह राठौड़ प्रथम, मुस्कान द्वितीय व अंशु सैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यापकों व छात्रों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में छात्र विजेता रहे तो अध्यापिका व बालिका प्रतिस्पर्धा में अध्यापिकाओ ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि शास्त्री ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपोत्सव आप व आपके परिवार के लिए हर्ष,उल्लास,उत्साह,खुशी,उमंग लेकर आये तथा प्रसन्नता अविराम आपके जीवन में सौन्दर्य मण्डित करती रहे। सुख-समृध्दि,शान्ति व तेजपूंज से प्रकाशित सुमनाकीर्ण भविष्य विद्यार्थियों का हो। समस्त क्षेत्रवासियों के लिए स्वान्तः सुखाय की कामना की गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सामूहिक दीप जलाकर आलोकिक अप्पो दीपो भवः की कामना की गई। विद्यालय की ओर से समस्त स्टाफ,सहायक कर्मचारियों व बस चालकों को चांदी का सिक्का व मिठाईयाँ भेंट की गई। वसुधैव कुटुंबकम् व असतो मां सदगमयः,तमसो मां ज्योतिर्गमः की प्रार्थना के साथ व्यवस्थापक सुनीता सैनी ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का विधिपूर्वक संचालन वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम सैनी ने किया। इस मंगलमय कार्यक्रम में व अ अनिता सैनी,बबीता,कान्ता सैनी,प्रमिल कुमार,उदित योगी,अध्यापक महेन्द्र सैनी,दयाशंकर सेन,विद्याधर झाझङिया,कमला सैनी,सुशीला चौधरी,घीसाराम,विजय आल्हा,निर्मला सैनी,मीना देवी,सरिता आल्हा,नीलम शर्मा,मोनिका सैनी,बाबूलाल सैनी,राकेश लाम्बा,रमेश महला,लीलाधर सैनी,गजेन्द्र भाम्बू,सुनील सैनी,सुमन,विमला देवी,बंटी सैनी सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्रा उपस्थित थे।
-श्रीमती मणि देवी गोपीराम उच्च प्राथमिक विद्यालय में दीपोत्सव पर्व पर आयोजित कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में वर्षिका सामरिया प्रथम, सचिन जांगिङ द्वितीय तथा प्रियांशी चौधरी व पंकज सैनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। गुब्बारा फोङ प्रतियोगिता में भाविका सैनी प्रथम, मयंक द्वितीय व दिव्यांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चम्मच दौड़ में मानवी प्रथम,प्रीतम आल्हा द्वितीय व मनोज राठौड़ तृतीय रहा। गुब्बारा फुलाओ प्रतियोगिता में प्रदीप सैनी प्रथम, अंशुल द्वितीय व प्राची तृतीय स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने पुरस्कार प्रदान किये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button