चूरू,[सुभाष प्रजापत ] चूरू नगरपरिषद की ओर से नवाचार करते हुए बुधवार को नगरवासियों की सुलभता के लिए घर जाकर मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान किए। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि चूरू नगरपरिषद् ने संवेदनशील पहल करते हुए नगरपरिषद् क्षेत्र में किसी भी नागरिक की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण- पत्र 03 दिवस में मृतक के घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। नगरपरिषद में यह व्यवस्था 11 मार्च, 2024 से प्रारंभ की जा सचुकी है। इससे अब आमजन को परेशानी नहीं होगी तथा मृत्यु प्रमाण -पत्र के लिए पंजीकरण सुलभ होते हुए मृतक के परिवारजनों तक 03 दिवस में ही मृत्यु प्रमाण-पत्र पहुंच जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में बुधवार को वार्ड संख्या 17 में हुसना बानो पत्नी इदरीश हुसैन, वार्ड नंबर 10 में मोहम्मद सदीक पुत्र अब्दूल गनी, जाकिर हुसैन काजी पुत्र हसीमुदीन काजी, वार्ड नं. 14 की गीता देवी पत्नी किशोरी लाल प्रजापत की मृत्यु होने पर निकाय स्तर पर मृत्यु की सूचना प्राप्त कर 03 दिवस में मृत्यु प्रमाण- पत्र जारी करते हुए राजस्व अधिकारी (प्रथम) प्रमोद कुमार सोनी, राजस्व अधिकारी (द्वितीय) अरविन्द शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा व संबंधित हल्का जमादार ने व्यक्तिशः मृतक के घर पहुंचकर परिवारजन को मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान कर इस अभिनव पहल का शुभारंभ किया।