कूूदन व लक्ष्मणगढ ब्लॉक मीटिंग में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने दिए निर्देश
सीकर, चिकित्सा विभाग के कूदन व लक्ष्मणगढ ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बैठक बुधवार को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार महरिया की अध्यक्षता में हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में हुई बैठक में चिकित्सा विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों व गतिविधियों की समीक्षा की गई और कम उपलब्धि वालों को स्थिति में सुधार नहीं करने पर नोटिस देने के निर्देश दिए।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने कूदन व लक्ष्मणगढ की ब्लॉक स्तरीय बैठक में समीक्षा करते हुए राजश्री योजना की द्वितीय किस्त जिनकी बकाया है, उनको नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर वार ई-केवॉयसी की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ई-केवायसी का कार्य किया जाना है। इसमें कम उपलब्धि वालों को नोटिस देने तथा आयुष्मान कार्ड सात दिवस में वितरित करने के निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल ने एएनसी पंजीकरण, टीकाकारण, मीसिंग डिलीवरी, प्रसव आदि गतिविधियों की समीक्षा करते हुए एएनसी का लक्ष्य से कम पंजीकरण होने पर संबंधित एएनएम को नोटिस देने तथा आगामी माह तक टीकाकरण में प्रगति नहीं होने पर नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही मीसिंग डिलीवरी में पांच दिन तक सुधार नहीं होने नोटिस देने तथा प्रसव का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक महरिया ने पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही उपलब्ध करवाए गए बजट व अनटाइण्ड फण्ड का उपयोेगिता प्रमाण भिजवाने पर जोर दिया। उन्होंने चैक लिस्ट के अनुसार चिकित्सा संस्थानों पर दवाइयां, जांच, उपकरण की स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों पर बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढ़वाल ने एमआर एलीमिनेशन का कार्य शत प्रतिशत करने, लक्ष्य के अनुसार ब्लड स्लाइड देने, जिन संस्थानों पर हैल्थ सुपरवाइजर का पद रिक्त है तो अन्य को अतिरिक्त कार्य देने, एसपीएल फार्म 90 प्रतिशत से कम वाले चिकित्सा कर्मियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही अनीमिया मुक्त राजस्थान की पीसीटीएस पोट्ल पर इंट्री सुनिश्चित करने तथा टीबी की रोकथाम की गतिविधियों को प्रभारी तरीके से सम्पादित करने के निर्देश दिए। बैठक में कूदन ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक बीसीएमओ डॉ कुलदीप दानोदिया, लक्ष्मणगढ ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक में बीसीएमओ डॉ शीशराम सिंह, सहित ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।