ताजा खबरसीकर

मेगा ऋण मेला में 150 लोगों को मिला फायदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से किया संबोधित

सीकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड सीकर द्वारा मेगा ऋण मेला बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि मेगा ऋण मेले में जिले के 150 से अधिक लाभार्थीयो ने भाग लिया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से सम्बोधित किया। सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने बताया कि मोदी का विजन राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजातीय लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए है, इसमें सीकर के युवा, लोगों और स्वच्छकर एवं उस पर आधारित परिवार के व्यक्तियों को लाभ दिया गया है। सीकर के लाभार्थी ने बताया कि मुझे प्रधानमंत्री द्वारा जो लोन मिला है उसे मेरे व्यापार में वृद्धि हुई है और इससे मेरे परिवार को रोजगार भी मिला है। वही लाभार्थी हरिप्रसाद ने बताया कि उन्होंने 2 लाख का लोन लेकर टेंट हाउस का काम किया है जिससे अब उनकी आजीविका का काम अच्छे से चल रहा है। कार्यक्रम में सीकर एडीएम हेमराज परिडवाल, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button