भारत सरकार की संस्था, क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया ने चूरू शहर को नगर परिषद स्तर पर ओडीएफ घोषित कर दिया है। नगर परिषद आयुक्त भंवरलाल सोनी ने बताया की चूरू शहर को निकाय स्तर पर जनवरी 2018 में ही ओडीएफ घोषित किया जा चुका था। इसके सत्यापन के लिए भारत सरकार की गुणवता परिषद की टीम ने हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूरू शहर को खुले में शौच मुक्त करने के लिए निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के बाद आज गुरूवार को क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा जारी परिणाम में चूरू शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। चूरू नगर परिषद सभापति विजय कुमार शर्मा ने चूरू को खुले में शौच मुक्त घोषित किए जाने पर आमजन का आभार व्यक्त करते हुए निकट भविष्य में ही इसी प्रकार शहर को स्वच्छ बनाए रखने में नगर परिषद का सहयोग किए जाने की अपील की है।