चुरूताजा खबर

चूरू ने हनुमानगढ को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया

वॉलीबाल प्रतियोगिता में

चूरू, कांकरोली (राजसमंद) में आयोजित 46वीं राजस्थान स्टेट जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में चूरू जिले की टीम ने हनुमानगढ को 25-23, 18-25, 32-30 हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा ने बताया कि 3 नवम्बर को आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले में चूरू टीम ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा संचालित वॉलीबाल एकेडमी, झुन्झुनू को 25-23, 25-19 व 29-27 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में चूरू टीम के कप्तान अनुराग, विकास सारण, रविन पूनिया व संदीप सैनी के बेहतर प्रदर्शन के दम पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। चूरू जिले के विजेता खिलाडियों एवं पदाधिकारियों को जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा, सचिव नरेश सागवान, प्रशिक्षक महेन्द्र सिंह, साई प्रशिक्षक रमेश पूनिया, कबड्डी प्रशिक्षक सरस्वती मुण्डे एवं मनीष राठौड ने बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button