झुंझुनूताजा खबर

एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का किया समापन

झुंझुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का आज समापन किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने गोपाल गौशाला झुन्झनूं में जाकर गायों को गुड़, हरी सब्जियां व चारा खिलाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद जानू थे, जिन्होंने स्वयंसेविकाओं को बताया कि गायों के लिए किए गए दान से मोक्ष की प्राप्ति होती है और साथ ही बताया कि गाय के संपूर्ण अंग में देवी-देवताओं का निवास होता है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने ऐसे सामाजिक समारोह एवं कार्यक्रमों के आयोजन की सराहना की साथ ही यह भी कहा कि एन.एस.एस. से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है। ऐसे शिविरों में भाग लेने से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है एवं जागरूकता के लिए मिल के पत्थर साबित होते है। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं को गीता के संदेश को जीवन में ढालकर कर्मयोगी बनकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। महाविद्यालय उपप्राचार्या पिंकेश ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता अति आवश्यक है। एन.एस.एस. प्रभारी अंजू सैनी व मधु कुल्हरी की देखरेख में स्वयंसेविकाओं ने सात दिवसीय शिविर के तहत गोद लिए गए गाँव गणपति नगर और सीतसर एवं महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई, पौधों की निराई-गुड़ाई, वृक्षारोपण, योग व शारीरिक व्यायाम, स्वच्छता परीक्षण शिविर, जागरूकता रैली, घर-घर जाकर मौसमी बीमारियों, साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, विकसित भारत 2047 विजन कार्यक्रम, निबंध, भाषण, पोस्टर एवं वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button