झुंझुनू, भारतीय कला मंदिर आदर्श रामलीला चूना चौक झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में भाजपा नेता कमल कांत शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। शर्मा द्वारा रामलीला मंचन हेतु सज्जा रूम व कार्यालय हेतु एक कमरा निर्माण करवाने को लेकर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा का मंच सदस्यों द्वारा सोल, चाफा, दुपट्टा व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कमल कांत शर्मा ने उपस्थित गणमान्य जनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 42 वर्षों से लगातार चल रहे इस रामलीला मंचन में अनेक प्रसिद्ध कलाकार निकले जिन्होंने शेखावाटी में ख्याति प्राप्त की है। इनके अलावा नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमियां, पवन पुजारी, रामगोपाल महमियां, शशिकांत पुजारी व संस्था सचिव ललित जोशी ने भी विचार रखते हुए आगामी नई योजनाओं पर चर्चा करते हुए सांस्कृतिक धरोहर को संजोने हेतु रामलीला मंचन को अधिक सुंदर बनाने की बात रखी। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से अन्य सरोकार के कार्य भी किए जाएंगे। भारतीय कला मंच के होली स्नेह मिलन समारोह व भाजपा नेता कमल कांत शर्मा के नागरिक अभिनंदन में सुरेश शर्मा, अनिल चोटिया, सुनील चोटिया, पवन सैनी, पंकज बावलिया, पंकज महमियां, उमेश शर्मा, कैलाश कुमावत, लीलाधर पुरोहित, शिक्षाविद नीरज शर्मा, शिक्षाविद नरेंद्र शर्मा, विकास पुरोहित, सौरभ जोशी, पंकज टेलर, संदीप गोयल, अविनाश पुरोहित, महावीर शर्मा, जगदीश गोस्वामी, मुकेश सैनी, नंदलाल सैनी, महेंद्र सिंह ठाकर,नीरज पुरोहित, संदीप वालिया, अमित पांडे, नरेंद्र सिंह शे