राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चिड़ावा पुलिस ने एक देसी पिस्टल मय मैगजीन तथा 10 जिंदा कारतूस किए बरामद
झुंझुनू, झुंझुनू जिले की चिड़ावा पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष व उसके एक साथी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिड़ावा थाने की प्रशिक्षु एसआई अभिलाषा को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि काले रंग की बाइक पर सवार दो युवकों के पास अवैध हथियार है। चिड़ावा पुलिस तथा डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी सिंह तथा उसके साथी नगेंद्र सिंह आलमपुरा को हथियार जब्त करने के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भवानी सिंह के पास से एक देसी पिस्टल मय मैगजीन के बरामद हुई वही नागेंद्र सिंह की जेब में 10 जिंदा कारतूस मिले। जब इनको लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वही मिल रही जानकारी के अनुसार सिंघाना में पिछले दिनों दो युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था जो इलाके में सक्रिय जे एम गैंग के सदस्य थे जिन्होंने इसी गैंग के सदस्य और हिस्ट्री शीटर योगेश उर्फ़ योगी से हथियार खरीदे थे। यहीं से पुलिस को छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ लीड मिलने की जानकारी भी सूत्रों से मिल रही है। वही आज पुलिस ने जानकारी पुख्ता होने पर कार्रवाई करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष के साथ उसके साथी को भी पकड़ते हुए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। वही फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुट चुकी है।